कोविड हेल्पलाइन के माध्यम से एक्शनएड एसोसिएशन संस्था द्वारा रोज़ाना दी जा रही है उचित जानकारी की मदद

नई दिल्ली – 30/04/2021, सलीम बेग। पुरे देश में दिल्ली व एनसीआर कोरोना संक्रमण का एपी सेंटर बन गया है और स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती चली जा रही हैI पिछले लगभग एक महीने में देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण की पाजिटिविटी दर 3.57% से बढ़कर 32% तक पहुँच गया हैI राजधानी में एक्टिव केस का आंकड़ा एक लाख तक पहुंचने को हैI इस महामारी से जूझ रहे मरीज और उनके परिवार जन सही जानकारी के आभाव में दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैंI ऐसे में सामाजिक संस्था एक्शनएड एसोसिएशन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से क्षेत्र में बढ़ती मौतों व मरीजों की संख्या में एकाएक हो रहे इजाफे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।

साथ ही उन पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवार जनों को उचित जानकारी एवं परामर्श देने के लिए सोमवार से दिल्ली व एनसीआर के लिए कोविड हेल्पलाइन का संचालन कर रही है I इस हेल्पलाइन का संचालन करते हुए संस्था द्वारा अबतक कुल 1592 लोगों की मदद उचित जानकारी एवं परामर्श देकर की जा चुकी है I संस्था द्वारा इस हेल्पलाइन के माध्यम से कोरोना मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलिंडर, सिलिंडर रिफिल, जांच केंद्र, दवाइयों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है और इससे सम्बंधित उचित परामर्श दिया जा रहा हैI कोरोना संकट में प्रशासन का सहयोग व जनसेवा के लिए संस्था द्वारा इस हेल्पलाइन की स्थापना की गयी हैI दिल्ली के साथ साथ अन्य रज्यों में भी अलग-अलग जिलास्तरीय हेल्पलाइन एक्शन एड द्वारा चलाया जा रहा हैI


by

Tags:

Comments

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Design a site like this with WordPress.com
Get started